रांची। शुक्रवार को रांची के अपर बाजार में अतिक्रमण हटाने और जाम मुक्त करने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने अपर बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी मांगी है। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग से भी जानकारी मांगी है कि हाइकोर्ट के पूर्व के आदेश के तहत कितने भवनों में आग से निपटने के लिए अग्निशामक यंत्र लगवाये गये हैं। हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई। इस संबंध में आरटीआइ एक्टिविस्ट पंकज यादव ने जनहित याचिका दाखिल की है। अदालत अब इस जनहित याचिका पर 6 अप्रैल को सुनवाई करेगी। चेंबर की ओर से अधिवक्ता खुशबू कटारुका ने पक्ष रखा। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता दीपक दुबे ने कोर्ट में पक्ष रखा।