जयपुर/बाड़मेर। बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर व्हाट्सएप पर ग्राहकों को लिंक और आईडी- पासवर्ड भेज कर मास्टर आईडी के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाते दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास मिले दो मोबाइल में 2 करोड़ 37 लाख 15 हजार रुपये का क्रेडिट बैलेंस एवं हिसाब किताब मिला है।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि बालोतरा थाना पुलिस ने मास्टर आईडी के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा वाले आरोपित मोहनलाल प्रजापत (32) निवासी किटनोद एवं हरी माली निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने समदड़ी रोड पर हाथ में एक बड़ा मोबाइल लेकर बैठे आरोपित मोहनलाल प्रजापति को घेरा देकर डिटेन किया। इसके पास से कुल दो मोबाइल मिले। एक मोबाइल में सुपर मास्टर आईडी खोली हुई थी, दूसरे मोबाइल में मास्टर आईडी से ग्राहकों को अलग-अलग आईडी व पासवर्ड जनरेट कर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने व्हाट्सएप के जरिए आईडी-पासवर्ड व लिंक भेजा हुआ था।  इसी मोबाइल में सट्टा लगाने का हिसाब किताब भी मिला। आरोपी के पास मिले पहले मोबाइल के वेब ब्राउज़र पर एक सुपर मास्टर आईडी खुली हुई थी। इस आईडी में कुल 2 करोड़ 37 लाख 15 हजार का क्रेडिट बैलेंस मिला। पूछताछ में मोहन लाल ने बालोतरा निवासी हरी माली के लिए काम करना बताया। इसके लिए हरि उसे 15 हजार रुपये महीना देता था। आरोपित हरि सिंह द्वारा मोहनलाल को क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने सुपर मास्टर आईडी दी हुई है। ग्राहकों की मांग के अनुसार मोहनलाल आईडी व पासवर्ड जनरेट कर ग्राहकों को लिंक, यूजर आईडी व पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिए भेजता था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version