रांची। झारखंड विधानसभा में बुधवार को भी नियोजन नीति को लेकर विपक्षी पार्टी के विधायकों ने सदन शुरू होने से पहले प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा के भीतर भी विधायक लगातार वेल में आकर हंगामा करते रहे। वे नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री से सदन में जवाब की मांग पर अड़े हैं।
सदन में विपक्ष के हंगामे के कारण स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के हंगामे की वजह से विधानसभा टीवी पर सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया था। उस समय जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम सवाल रख रहे थे। अचानक सदन की कार्यवाही का प्रसारण बंद कर दिया गया। इसपर उन्होंने कहा कि मेरे सवाल पूछते समय टीवी क्यों बंद किया गया। यह मेरे साथ अन्याय है।
स्पीकर ने कहा कि हंगामा के कारण प्रसारण बंद किया गया है। लोबिन ने कहा कि जब तक प्रसारण शुरू नहीं होगा, वे सवाल नहीं पूछेंगे। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही का प्रसारण शुरू करने का निर्देश दिया। लेकिन भाजपा विधायक लगातार वेल में आकर हंगामा करते रहे।