रांची। राज्य की राजधानी सहित अन्य जिलों में बर्ड फ्लू पुष्टि के बाद सब्जियों के दाम में खासा बढ़ोतरी हुई है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि होली के दौरान राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में बर्ड फ्लू पुष्टि के बाद आम लोग नॉनवेज की जगह सब्जियों की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं। हिनू में सब्जी बेचने वाली किरण ने बताया कि सबसे ज्यादा उन सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जो सब्जी बाजार में नई-नई आई है। कद्दू, कटहल, झींगा, भिंडी, परवल के दाम बाजार में आसमान छू रहीं हैं। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जो भी सब्जियां बाजार में नई आई हैं उन सब्जियों के प्रति लोगों का चाव ज्यादा है। हालांकि, जो सब्जी पूर्व से ही बाजार में बिक रहे थे उन सब्जियों के दाम कम हैं। वर्तमान में सब्जी का भाव को देखे तो सबसे ज्यादा परवल, कटहल, भिंडी और करेला का दाम आसमान छू रहा है। ये सब्जियां 80 से 100 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं। किसानों ने बताया कि जो सब्जियां मौसमी हैं उन सब्जियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फाल्गुन के महीने में उपजने वाली सब्जियों की मांग सबसे ज्यादा बाजार में देखने को मिल रही है।
रांची में सब्जियों के दाम
परवल- 100 रुपये किलो, कटहल- 50 से 70 रुपये किलो, सहजन- 50 से 70 रुपये किलो, भिंडी- 70 से 80 रुपये किलो, कद्दू- 55 से 65 रुपये किलो, झींगा- 60 से 80 रुपये किलो, खीरा- 40 से 45 रुपये किलो, बैगन- 35 से 40 रुपये किलो, शिमला मिर्च-70 से 80 रुपये किलो, बंधा गोबी- 20 रुपये किलो, फूल गोबी- 10 से 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 60 से 65 रुपये किलो, लहसन- 80 से 90 रुपये किलो, मूली- 10 से 20 रुपये किलो मिल रहे हैं। बता दें कि जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को लेकर 10 किमी की परिधि में अगले आदेश तक मुर्गी-मुर्गा, अंडा, पक्षी की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी थी। इसके बाद ज्यादातर लोगों ने नॉनवेज से दूरी बना ली है।