मुंबई। यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने रविवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन नाबाद अर्धशकीय पारी के लिए हरफनमौला ग्रेस हैरिस की जमकर तारीफ की। हैरिस की पारी की बदौलत यूपी ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को तीन विकेट से हराया। कप्तान ने बड़े शॉट खेलने की ग्रेस की क्षमता की सराहना की और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए टीम के निचले क्रम के योगदान को श्रेय देते हुए उनके पावर-हिटिंग की भी सराहना की।
उन्होंने कहा, “पूरा श्रेय ग्रेस को और विशेष रूप से हमारे निचले क्रम को जाता है। ग्रेस इज ग्रेस। इसका वर्णन करने का यही एकमात्र तरीका है। उसके पास गेंद को हिट करने की क्षमता है जैसा उसने किया। किरण नवगिरे भी शानदार थीं। हमने शुरुआती विकेट खोए, तो किरण ने हमें उस झटके से उबारा।उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की।” हीली ने गुजरात जाइंट्स की पारी के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी के लिए टीम के गेंदबाजों सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा की भी सराहना की।
किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस के अर्धशतकों की मदद से रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स पर आखिरी ओवर में जीत दर्ज की।
ग्रेस ने अपना अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने छक्के के साथ मैच समाप्त किया। यूपी की टीम ने 19.5 ओवर में ग्रेस (नाबाद 59 ) और एक्लेस्टोन ( नाबाद 22 ) के बेहतरीन पारी की बदौलत 7 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। ग्रेस ने एक्लेस्टोन के साथ 25 गेंदों में 70 रनों की तेज साझेदारी की।
इससे पहले, हरलीन देओल (46) की एक जोरदार पारी और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर (25) की अच्छी पारियों की बदौलत गुजरात जायंट्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 169 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया।