इडी की छापेमारी के बाद विधायक अंबा प्रसाद का आरोप
रांची। झारखंड के बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने अपने आवास पर हुई इडी की छापेमारी के बाद बीजेपी पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ हुई यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के आॅफर ठुकराने के बाद हुई है। मेरे माता-पिता ने मुझे राजनीति न करने की सलाह दी है, लेकिन इससे हम लोग डरनेवाले नहीं हंै। मैं जिस सोच के साथ अपने क्षेत्र और राज्य की जनता की आवाज उठाती रही हूं, उसे मैं लगातार करती रहूंगी।
क्या कहा अंबा प्रसाद ने
अंबा प्रसाद ने इडी की कार्रवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे सबसे पहले भाजपा ने हजारीबाग और चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का आॅफर दिया था। उसे मैंने टाल दिया। इसके बाद बीजेपी और आरएसएस के लोग मेरे घर पर आकर घंटों बैठे रहते थे। इस छापेमारी के कारण मेरे माता-पिता बेहद परेशान हैं। मुझे भी घंटों टॉर्चर किया गया। जिस तरह की राजनीति बीजेपी कर रही है, इससे लोगों को समझने की जरूरत है।
एनटीपीसी और अडाणी के खिलाफ आवाज न उठाने को कई बार बोला गया
अंबा प्रसाद ने आगे कहा कि मुझे एनटीपीसी और अडाणी के खिलाफ विधानसभा में मामले नहीं उठाने को कहा गया। इसके बावजूद मैंने खुल कर आवाज उठायी। इडी ने मेरे घर से विधानसभा से जुड़ी फाइल के अलावा मेरे पिता से जुडेÞ केस की फाइल के साथ मेरी बहन की एक संदूक, जो बायोमैट्रिक से खुलती थी, उसे लेकर गयी है। इडी की छापेमारी के बाद मां ने मुझसे कहा कि अब हमें राजनीति नहीं करनी है, लेकिन हम इससे डरनेवाले नहीं हैं। हम यह लड़ाई आगे भी लड़ते रहेंगे।