रांची। प्रदेश भाजपा ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य सरकार पर हमला बोला है। साथ ही इसकी सीबीआइ जांच की भी मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने इस विषय को लेकर रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार राज्य में बनी है, अच्छी खबर सुनने को कान तरस गये। हमेशा ऐसा कुछ सुनने को मिलता है, जिससे राज्य का मान सम्मान कम होता आया है। अब जेपीएससी परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है। इसकी परीक्षाओं के दौरान प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर ही खोले जाते हैं पर अबकी ऐसा नहीं हुआ। इससे साबित होता है कि पिछली परीक्षाओं की तरह इस बार की परीक्षा में भी बड़ा रैकेट शामिल है। सरकार में हिम्मत है तो इसकी सीबीआइ जांच कराये। विनय कुमार सिंह ने कहा कि जेपीएससी, जेएसएससी जैसी परीक्षाओं में दलाल पैसे बना रहे हैं। विनोद सिंह जैसा एजेंट पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पसंदीदा कैंडिडेट के लिए मैसेज करता है। यहां के खनिज संसाधनों की लूट के बाद अब युवाओं का भविष्य यह सरकार लूट रही। सरकार का काम गुड गवर्नेंस देना और विधि व्यवस्था बनाने की होती है, जिसमें यह सरकार फेल है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज और सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक भी मौजूद थे।