विधायक और एनएचएआइ के आश्वासन पर सड़क जाम खत्म
रांची। विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि मांडर प्रखंड के अंतर्गत मुरगु में पुल और सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और निरंतर हो रही दुर्घटनाएं बहुत गंभीर बात है। कहा कि तीन दिनों के अंदर पुल पर बैरिकेडिंग करने के बाद उसे सुरक्षित बना दिया जायेगा। अगले डेढ़ महीने के अंदर टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने के बाद पुल का निर्माण तेज गति से किया जायेगा। किसानों ने नारेबाजी करते हुए मांडर के राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया। इसके बाद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की पहुंचीं और एनएचएआइ अधिकारियों को मांडर के पुल और सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए अविलंब प्रभावी कदम उठाने को कहा। आंदोलनरत ग्रामीणों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया था। इसके कारण लंबा जाम लग गया। अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने आंदोलनकारियों से कहा कि तीन दिनों के अंदर पुल के समीप बने डायवर्सन में प्लेट लगाकर बैरिकेडिंग कर दिया जायेगा। इसके साथ ही तीन दिनों के अंदर सड़कों पर मौजूद गड्ढों को भर दिया जायेगा।
दुर्घटना में मृत्यु पर दस लाख मुआवजा
अधिकारियों ने कहा कि अब मुरगु पुल पर दुर्घटना का शिकार होकर या गिरकर जिसकी भी मृत्यु होगी, उसे एनएचएआइ की ओर से 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा अगले डेढ़ महीने की समय सीमा में टेंडर करवा कर पुल निर्माण का कार्य चालू कर दिया जायेगा। आश्वासन के बाद जाम को समाप्त किया दिया गया।