रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज(शुक्रवार)जशपुर के दौरे पर रहेंगे। यहां पहुंचकर वे जिले विकास खंड बगीचा और फरसाबहार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इस दौरान सीएम साय गिरी गोवर्धन पर्वत-तामामुंडा में सांस्कृतिक मंडप का लोकार्पण करेंगे।जशपुर के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान श्री साय जिले के कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।यहां वे खेल गतिविधियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच समय बितायेंगे व लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। उसके पश्चात भाजपा के दिग्गज नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र स्व. संत्रुजय प्रताप जूदेव के स्मृति में हो रहे क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम अपने गृह निवास बगीया में करेंगे।