रांची। राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने 64 सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) को सर्किल अफसर (सीओ) के पद पर पदोन्नति दी है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक, सीआई के पद पर कार्यरत इन अफसरों को 35,400 रुपये मासिक पे मेट्रिक्स लेवल छह से 53,100 रुपये के मासिक पे मेट्रिक्स लेवल नौ में प्रमोट किया गया है। विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि प्रमोट हुए अधिकारियों को नव पदस्थापन के बाद पदभार लेने की तिथि से बढ़ी हुई वित्तीय लाभ एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी।