धनबाद। ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने से जिले के व्यवसायी वर्ग में नाराजगी है। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर विधायक ढुल्लू महतो के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गयी है। इसे लेकर मारवाड़ी समाज के जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखा है।
इस पत्र की जानकारी मिलने के बाद ढुल्लू महतो पूरी तरह से तिलमिला उठे। उन्होंने कृष्णा अग्रवाल को फोन किया और पूरे तैस में आकर माफियाओं के इशारे पर ऐसा करने की बात कही। ढुल्लू महतो ने कृष्णा अग्रवाल को माफिया तक कह दिया है। कृष्णा अग्रवाल और विधायक ढुल्लू महतो के बीच हुई बातचीत का यह आॅडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल आॅडियो में ढुल्लू महतो कृष्णा अग्रवाल से कह रहे हैं कि हम माफिया हैं? क्या हम गुंडे हैं? किसी के कहने पर ऐसा न करें, जिसने हत्या की वो विधायक बन गया, जिसने हत्या करवाई वो विधायक बन गया। उस समय क्यों नहीं लिखा। ढुल्लू महतो कह रहे हैं कि आप माफिया लोगों के दबाव में ऐसा कर रहे हैं। आखिरकार ढुल्लू महतो ने कृष्णा अग्रवाल को माफिया कहकर फोन काट दिया।
बाबूलाल से शिकायत करने को लेकर व्यवसायी पर भड़के ढुल्लू महतो, ऑडियो वायरल,
Previous Articleखत्म हुआ मोजाम्बिक और तंजानिया की नौसेनाओं के साथ भारत का अभ्यास
Related Posts
Add A Comment