कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को इडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, भाई अंकित राज और सीओ शशिभूषण सिंह को भी इडी ने समन भेजा है। सभी को अलग- अलग तारीख पर रांची जोनल आॅफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि 12 मार्च को इडी ने विधायक अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के यहां राजधानी रांची, बड़कागांव, हजारीबाग समेत 20 ठिकानों पर रेड की थी।
35 लाख कैश मिले-ईडी
इडी ने छापेमारी के बाद अपने ट्वीट में बताया कि रेड के दौरान 35 लाख कैश, डिजिटल उपकरण, सर्किल आॅफिस, बैंकों आदि के फर्जी मुहर, हाथ से लिखी रसीद और डायरी समेत कई दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही अवैध बालू खनन से संबंधित साक्ष्य भी मिले हैं।
मेरे यहां से कोई कैश नहीं मिला
उधर विधायक अंबा प्रसाद का कहना है कि रेड के दौरान उनके यहां से कोई कैश नहीं मिला है। इडी वाले कुछ कागजात और डिवाइस लेकर गये हैं।
रांची जमीन घोटाला मामले पर भी कार्रवाई तेज
अब इडी इस मामले की आगे जांच करेगी। इस मामले में सभी से पूछताछ के बाद ही ईडी सबूतों के आधार पर आगे कार्रवाई करेगी। दूसरी तरफ ईडी ने रांची जमीन घोटाले की जांच भी तेज कर दी है। राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी प्रीति कुमार को एक बार फिर समन भेजा गया है। साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपए के अवैध खनन व गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े केस में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा को भी समन किया गया है। प्रीति कुमार को 20 मार्च को समन कर दिन के 11 बजे बुलाया है। अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 18 मार्च और प्रमोद मिश्रा को 19 मार्च को तलब किया है।