एकता अधिकार मंच का जागरूकता रथ रवाना
रांची। पिछड़ा वर्ग एकता अधिकार मंच का महासम्मेलन कल 10 मार्च को राजधानी में होगा। बता दे कि इससे पहले 2 मार्च शनिवार को छोटानागपुर प्रमंडलीय महासम्मेलन को लेकर मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका से जागरूकता अभियान रथ को केंद्रीय अध्यक्ष ब्रम्हदेव प्रसाद ने रवाना किया। केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर पिछड़ा वर्ग के वंचित, शोषित, पीड़ित भाइयो को राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से जगाया जायेगा। सभी शिक्षा संस्थानों में जनसंख्या के आधार पर भागीदारी होनी चाहिए। यह लड़ाई तब तक लड़ी जायेगी, जब तक मांग को सरकार मान नहीं लेती है। कहा कि आज सभी पिछड़ा समाज को राजनीतिक रूप से जागने की आवश्यकता है। सभी सरकारों ने ओबीसी समाज को ठगने का कार्य किया है। सरकार से मांग करता हूं कि राज्य के अंदर जो नगर निकाय चुनाव होना है, उसमें पिछड़ा समाज का आरक्षण निर्धारित करते हुए चुनाव कराये, ताकि पिछड़ा समाज की भागीदारी हो सके। बताते चलें कि 11 फरवरी को पलामू में प्रमंडलीय महासम्मेलन का आयोजन कर मंच ने अपनी ताकत दिखायी थी। इसमें 30 हजार से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभायी थी।
2 मार्च को इन सभी की रही मौजूदगी
शकुंतला जयसवाल, छोटेलाल साहू, विजय साहू, वरुण विहारी यादव, गोरखनाथ यादव, राजीव जयसवाल, राकेश गुप्ता, कपिलदेव रावत, विमलेश कुमार, नवजीवन यादव, पिंटू यादव, विनोद कुमार सहित सैकड़ों ओबीसी के सदस्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version