उधमपुर। दो दिन बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को यात्री वाहनों के लिए खोल दिया गया। फिलहाल ट्रकों के लिए हाइवे बंद है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुल जाने से उधमपुर में रुके हुए यात्रियों ने राहत की सांस ली है। यह यात्री अपने वाहनों के साथ जखैनी व आसपास के क्षेत्र में फंसे हुए थे। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को तेज बरसात व बर्फबारी के दौरान रामबन जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया था।