पलामू। डालटनगंज स्टेशन से नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के बीच विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 163 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया और उनसे 01 लाख 18 हजार 480 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।
सीआईटी बीएम पांडेय ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मूतवी, शक्तिपुंज, पलामू एक्सप्रेस गाड़ियों में वित्तीय वर्ष को लेकर आरपीएफ, जीआरपी व टीटी स्टाफ ने विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 163 बेटिकट यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से 01 लाख 18 हजार 480 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 2023-24 वित्तीय वर्ष में सीआईसी सेक्शन डालटनगंज स्क्वाड टीम ने टिकट चेकिंग में करोड़ों रुपये राजस्व की प्राप्ति कर रेलवे को सौंपा है।