पुलिस मुख्यालय ने 24 घंटे में मांगी सूची
रांची। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। तीन वर्षों से जिलों में तैनात अफसरों के तबादले के बाद भी कुछ अफसर जमे हैं। अब पुलिस मुख्यालय ने भौतिक रूप से योगदान नहीं देनेवालों की सूची मांगी है। योगदान नहीं देनेवाले ऐसे पदाधिकारियों पर पुलिस मुख्यालय अनुशासनिक कार्रवाई करेगा। पुलिस मुख्यालय ने 24 घंटे के अंदर ऐसे पदाधिकारियों की सूची मांगी है, जो भौतिक रूप से योगदान नहीं दिया है। इस बाबत पुलिस मुख्यालय एसएसपी, एसपी समेत पुलिस के अन्य विंग के अधिकारियों को पत्र भेज कर भौतिक रूप से योगदान नहीं देनेवालों की सूची मांगी है। मुख्यालय के भेजे गये पत्र में कहा गया है कि स्थानांतरित इंस्पेक्टर, परिचारी प्रवर, परिचारी, एसआइ कोटि के पदाधिकारियों को उनके स्थानांतरित जिला, इकाई के लिए अविलंब विरमित कर भौतिक प्रस्थान कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया था। यदि कोई पदाधिकारी अब तक भौतिक रूप से योगदान नहीं दिये हैं, तो उनकी सूची 24 घंटे के अन्दर तक पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करायी जाये, ताकि अग्रेतर अनुशासनिक कार्रवाई की जा सके। बता दें कि इस संबंध में 24 फरवरी को भी पुलिस मुख्यालय जिलों सहित पुलिस के अन्य विंग के पदाधिकारी से सूची मांगी थी। मुख्यालय को यह सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने जिलों को पत्र भेज कर 24 घंटे के अंदर सूची मांगी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version