रांची। रांची रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री को एप्पल आई पैड लौटाया। रविवार को आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20840 नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करके कोडरमा स्टेशन पर उतरे यात्री अमित अंबस्ट ने रेल मदद पर अपने एप्पल कंपनी के आई पैड मूल्य करीब 27 हजार रुपये के छूट जाने के सम्बंध में शिकायत दर्ज कराया। इसपर त्वरित कारवाई करते हुए आरपीएफ रांची ने आई पैड को ढूंढ निकाला और यात्री को आई पैड सौंपा।
Previous Articleनक्सलियों को आर्म्स सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में एलएमजी समेत कई हथियारों की मैगजीन बरामद
Next Article तीन पिकअप वैन पर लदे 16 पशु जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment