रांची। श्री श्याम मित्र मंडल का दल 11 मार्च को हवाई मार्ग से श्री खाटूधाम राजस्थान के लिए प्रस्थान करेगा। सभी भक्त फाल्गुन के रंग-रंगीला मेला में भाग लेंगे। प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूधाम की अनुपम यात्रा 2024 के लिए मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी को यात्रा का संयोजक, राजीव रंजन मित्तल को उप संयोजक मनोनीत किया गया है। पांच दिवसीय खाटूधाम की अनुपम यात्रा की तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही है। सुरेश सरावगी ने बताया कि 12 मार्च को रिंग्स में भजन संकीर्तन और अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर निशान पूजन किया जायेगा। बताया कि 13 मार्च को सभी यात्री राजस्थान के देव स्थल सालासर धाम और झुंझुनू के श्री रानी सती मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। 14 मार्च को विश्राम भवन के सभागार में श्री श्याम दरबार सजाया जायेगा। प्रसिद्ध पाठवाचक मनोज सेन अपनी टीम के साथ खाटूनरेश की पाठ करेंगे। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, राजीव रंजन मित्तल, स्नेह पोद्दार, स्नेहा पोद्दार, उत्कर्ष लोहिया, साकेत ढानढनिया, कमल लोहिया, राकेश टीबड़ेवाल, रमेश गुप्ता, कविता मित्तल, अन्नपूर्णा सरावगी, रामगोपाल साबू, विजयश्री साबू, संकेत गाड़ोदिया, शिवकुमार, रतन शर्मा, मदन कोठारी, नेहा ढानढनिया, मनोज खेतावत, नेहा सरावगी, अमित सरावगी, वेदभूषण जैन, सुधा अग्रवाल सहित काफी भक्तगण यात्रा में शामिल होंगे।
श्री श्याम भंडारा आज
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में हर शनिवार को शाम पांच बजे से श्री श्याम भंडारा आयोजित होता है। दो मार्च को 102वां भंडारा गीता देवी सरावगी और उनके परिवार द्वारा निवेदित किया जायेगा।