खूंटी । कर्रा थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार जलटंडा में लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को लेकर तनाव का मामला बना हुआ है। इसे लेकर खूंटी जिला प्रशासन तनाव के मामले को शांत कराने के प्रयास में जुटी हुई है। साप्ताहिक बाजार जलटंडा से टुनगांव की युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला को लेकर खूंटी थाना क्षेत्र के डुमरदगा गांव के युवक को टुनगांव गांव के युवकों द्वारा गंभीर रूप से मारपीट किया गया।

इससे दो पक्षों में तनाव का मामला बना गया। इसके बाद मारपीट की घटना को लेकर जलटंडा गांव में सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग परम्परागत हथियार लेकर संगठित होने लगे।घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया। घटना को लेकर सैकड़ों लोग परम्परागत हथियार लेकर टुनगांव गांव के लिए निकल गये। दूसरी तरफ टुनगांव गांव के सैकड़ों ग्रामीण परम्परागत हथियार लेकर गांव में एकत्र हो गये।देखते ही देखते बुधवार रात में दोनों पक्षों से सैकड़ो हथियार बंद लोग एक-दूसरे के आमने समाने खड़ा हो गये।घटना को लेकर कर्रा, जरिया, तोरपा, मुरहू और खूंटी के पुलिस बल टुनगांव गांव पहुंचकर मामला को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version