दुबई। भारत ने रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई और इस खिताबी सफर को ‘संपूर्ण टीम प्रयास’ करार दिया।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और एक बड़ा टूर्नामेंट जीतना हमारी प्राथमिकता थी। यह एक अविश्वसनीय अहसास है। हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जा रहे हैं। उनके साथ खेलना और अपने अनुभव को साझा करना शानदार अनुभव है।”
‘हर खिलाड़ी ने आगे बढ़कर निभाई भूमिका’
कोहली ने इस जीत को टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट के हर मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने आगे बढ़कर अहम भूमिका निभाई। खिताब जीतने के लिए यह जरूरी होता है कि पूरी टीम मिलकर प्रदर्शन करे, और हमने यही किया। इस पूरी प्रतियोगिता में सभी ने किसी न किसी मोड़ पर योगदान दिया, और यही हमारी जीत की असली वजह है।”
‘हमारी कोशिश टीम को और मजबूत छोड़ने की’
अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि वह युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें तैयार करने की कोशिश करते हैं। “हमारा प्रयास यही है कि जब हम खेल छोड़ें, तो भारतीय टीम पहले से ज्यादा मजबूत हो। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
न्यूजीलैंड को दिया सम्मान
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड टीम की भी तारीफ की और कहा, “वे अपनी सीमित संसाधनों के बावजूद हर टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। उनकी रणनीति और फील्डिंग विश्व स्तरीय है। केन विलियमसन मेरे अच्छे दोस्त हैं। हालांकि इस बार वह हारने वाली टीम में थे, लेकिन मैं भी कई बार उनकी टीम के खिलाफ हार चुका हूं। हमारे बीच सिर्फ सम्मान और आपसी प्यार है।”
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के साथ विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अनुभव और युवा जोश का मेल किसी भी टीम को चैंपियन बना सकता है।