सड़क किनारे से हटेंगे पत्थर और गाड़ी, जुलूस रूट का होगा सत्यापन
रामगढ़। रामगढ़ शहर में रामनवमी जुलूस पर पुलिस की निगाह रहेगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम अभी से ही कर दिए गए हैं। उन सभी रास्तों का सत्यापन किया जाएगा, जिससे जुलूस गुजरेगा। यह बातें गुरुवार को थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कही।
उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों कि अभी से स्क्रीनिंग की जा रही है। जिन रास्तों से जुलूस गुजरेगा, उसका मुआयना ड्रोन कैमरे से किया जाएगा। शांतिपूर्वक त्यौहार संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अखाड़े के सदस्य और पूजा कमेटी भी पूरा प्रयास करेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक बातें फैलाने वाले लोगों पर भी निगाह रहेगी। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई सूचना प्राप्त होती है या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नजर आती है, तो तत्काल पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें।
पूजा कमेटी तैयार रखें वॉलिंटियर्स
एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा की पूजा कमेटी अपना वॉलिंटियर्स तैयार रखें। थाने में लाइसेंस के साथ अपने एक दर्जन वॉलिंटियर्स का नाम और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराएं। जरूरत पड़ने पर पुलिस उनसे भी संपर्क कर सकती है। जुलूस के दौरान वॉलिंटियर्स अलर्ट रहे ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।
पर्व में बदनाम ना करें रामगढ़ का नाम
बैठक के दौरान रामगढ़ अंचल अधिकारी सुदीप एक्का ने कहा कि पर्व में रामगढ़ का नाम बदनाम ना करें। शहर में सभी समाज के लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी, सरहुल और ईद का त्योहार मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी भी समाज को आहत पहुंचे। जुलूस में ना तो उन्माद फैलाने वाले गाने बजाएं और ना ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करें। सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा सबसे अधिक भीड़ लगने वाले स्थान पर कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरी निगरानी होती रहेगी। हिंसा भड़काने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने त्यौहार में नशा पर रोक लगाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि वॉलिंटियर्स और पूजा कमेटी यह ध्यान रखें की कोई भी व्यक्ति नशे में धुत्त होकर जुलूस में शामिल न हो। अगर ऐसा कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल थाने ले जाया जाएगा। सौदागर मोहल्ला, दुसाद मोहल्ला, चट्टी बाजार, बाजारटांड़, झंडा चौक, गोलपार्क, पूरनी मंडप में पुलिस की मौजूदगी रहेगी।
बिजली के तार हों दुरुस्त, सड़क से हटे पत्थर
शांति समिति की बैठक में लोगों ने बिजली के तार को दुरुस्त करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सड़क पर कई ऐसे जगह हैं, जहां बिजली के तार झूल रहे हैं। जुलूस के दौरान हादसा होने की संभावना है। इसके अलावा जुलूस के रूट पर कई ऐसे जगह है, जहां लोगों ने ईंट गिरा रखी है। साथ ही सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग की गई है। इन दोनों चीजों को हटवाने की मांग रखी गई। जुलूस के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था हो, नालियों को अच्छी तरह से ढंका जाए, इस पर भी जोड़ दिया गया है।
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में विद्युत विभाग के एसडीओ दीपक कुमार सिंह, सदर अस्पताल के डीएस डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, अग्निशामक विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, छावनी परिषद के स्वच्छता की निरीक्षक नितिन ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, सब इंस्पेक्टर सुमंत कुमार राय, महेश सिंह, उपेंद्र कुमार, राजेश मुंडा, एएसआई अनिल सिंह, सुजीत कुमार सिंह सहित शांति समिति के सदस्यों में महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, बिमल बुधिया, कमल बगड़िया, अरविंद जायसवाल, राजेश ठाकुर, सुरेंद्र महतो, मोहराय महतो, आसिफ इकबाल, मुमताज मंसूरी, ग्यास खान, शेखर गुप्ता, संदीप शर्मा, अमित विश्वकर्मा, विशाल जायसवाल, पवन करमाली, प्रवीण कुमार सोनू, तुलेश्वर पासवान, आकाश चौधरी, आकाश यादव, पिंटू अंसारी, किशोर जाजू, राजू कैंथ, मो इमरान, आफताब आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।