कोडरमा: प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय वीरजामू का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछताछ भी की। इस दौरान छोटे बच्चे जहां बिना दरी के जमीन पर बैठकर पढ़ते पाए गए वहीं स्कूल के शौचालय में ताला लगा हुआ मिला। स्कूल में साफ सफाई नहीं थी तो वहीं जो भोजन पका हुआ था उसे ढककर नहीं रखा गया था। इसे देख शिक्षा मंत्री खासी नाराज हुईं और उन्होंने प्रधानाध्यापक गंगाधर प्रसाद दास को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि स्कूल में शौचालय में ताला लगाकर रखा गया तो निश्चित तौर पर कार्यवायी होगी। शिक्षा मंत्री ने दूरभाष पर डीएसई प्रबला खेस को इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इससे प्रतीत होता है कि विभाग के अधिकारी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण नहीं करते हैं। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री को लोगों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बर्तन का ढक्कन गांव में किसी दूसरे व्यक्ति को दे दियाए पर अब तक उक्त सामग्री लौट कर स्कूल नहीं आयी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों में सभी सुविधा मुहैय्या करा रही है। इसके बाद भी शिक्षक या अधिकारी लापरवाह रहे तो निश्चित तौर पर उनपर कार्यवायी की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ संजीव समीर धर्मेन्द्र यादवए नरेंद्र सिंह बसंत यादव गणेश यादव आदि मौजूद थे।