अदीस अबाबा: इथियोपिया के तीन सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों के इलाकों में 2016 के दौरान करीब 669 लोग राजनीतिक अशांति की घटनाओं के कारण मारे गए, जिनमें अधिकांश नागरिक थे।

सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त इथोपियन ह्यूमन राइट्स कमीशन (ईएचआरसी) के प्रमुख डॉक्टर अदीशू गेब्रेजबहर द्वारा इथियोपिया की संसद में 18 अप्रैल को प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा गया कि सबसे अधिक मौतें इथियोपिया के सबसे बडे राज्य ओरोमिया में हुईं। यहां 462 नागरिक और 33 सुरक्षा कर्मी मारे गए। इथियोपिया के सबसे बडे जातीय समूह ओरोमोस द्वारा हिंसक विरोध नवंबर 2015 से 2016 के अंत तक जारी रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version