पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्‍तानी सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने फैसला सुनाते हुए कहा कि शरीफ के खिलाफ पर्याप्‍त सबूत नहीं है और आगे की जांच के लिए शरीफ को जाॅइंट इन्‍वेस्‍टिगेशन टीम के सामने पेश होना होगा. डॉन न्‍यूज पेपर के मुताबिक शरीफ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ना तो उन्‍हें दोषी करार दिया और ना ही उन्‍हें क्‍लीन चिट दी.

पीएम पोस्‍ट से नहीं हटेंगे पाक

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद नवाज शरीफ को फिलहाल पीएम पोस्ट से नहीं हटाया जाएगा. इधर कोर्ट के पांच जजों की बेंच में से तीन जजों ने मामले में आगे जांच की बात कही, जबकि बाकी दो जजों का कहना था शरीफ को हटा दिया जाना चाहिए. बता दें कि शरीफ के खिलाफ यह केस तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान और कुछ दूसरे लोगों की पिटीशन पर चला.

ये पनामा पेपर लीक का पूरा मामला

पनामागेट का मामला सीधे तौर पर पीएम शरीफ और उनके बेटे-बेटी से जुड़ा हुआ है. इसमें पनामा की लॉ कंपनी मोजैक फोनसेका से पेपर्स लीक की बात सामने आई है. इन पेपर्स में बताया गया है कि नवाज की उत्तराधिकारी मरियम नवाज और बच्चों ने विदेश में लाखों डॉलर की प्रॉपर्टी बनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने मरियम के फाइनेंशियल सोर्सेज पर सवाल उठाया है. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा था. बता दें कि मुकदमा 1990 के दशक में शरीफ द्वारा लंदन में प्रॉपर्टी खरीदने का है. शरीफ उस वक्‍त दो बार प्रधानमंत्री रहे थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version