मेदनीनगर: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुलतानी-बलरा गांव के समीप क्रशर मिल में सोये मजदूरों के चार बच्चों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे चारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतकों में दशरथ भुइयां के 12 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार नागेश्वर भुइयां के 11 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार दोनों खड़गपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं, शिवानी कुमारी 2 वर्ष पिता गणेश भुइया ग्राम काचर -थाना डुमरियां और पूजा कुमारी 1 वर्ष पिता सीताराम भुइया बारा थाना बालूगंज के निवासी हैं।
घटना से आक्रोशित लोगों और परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस को शव उठाने में घंटों रोके रखा। घटना स्थल पर पहुंची हरिहरगंज पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है। मालूम हो कि इस क्षेत्र में कई अवैध क्रसर संचालित हंै। इनमें बड़ी संख्या में बाल मजदूरों के काम करने की बात सामने आयी है।
एसपी के निर्देश पर ट्रक जब्त
पलामू एसपी ने के निर्देश पर ट्रक BRO1GB6350 को स्थानीय लोगों के सहयोग से जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में पांच – पांच हजार रुपये दे दिये गये हैं। अन्य सरकारी सहायता के लिए राज्य सरकार को लिखा जा रहा है।