नई दिल्ली: एयरइंडिया विमान में कर्मचारी को चप्पलों से पीटने वाले शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड के मसले पर आज गुरुवार को लोकसभा में जम कर हंगाना हुआ। इसी बीच ऐसी खबर भी आई की गायकवाड के खिलाफ दर्ज किए गए केस हटाने की मांग करते हुए शिवसेना सांसदों ने विमान मंत्री गजपति राजू को घेर लिया और सांसद अनंत गीते ने मंत्री को धमकी देते हुए कहा कि यदी ऐसा नहीं हुआ तो कल से एक भी विमान को मुंबई से उड़ान नहीं भरने दिया जाएगा।
तो इसके तुरंत बाद अपने चप्पल मार सांसद की पैरवी करते हुए शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कहा कि क्या गायकवाड कोई आतंकी है, जो इस तरह का बैन किया गया है, और केस दर्जा भी किया गया है?
उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करे लेकिन एक सांसद के खिलाफ यह बैन गलत है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि विमान कंपनियों को बैन का हक कैसे है?
यहीं नहीं सरकार की सहयोगी शिवसेना नेता ने कहा कि यदी हमारे सांसद के खिलाफ बैन नहीं हटाया गया तो हम लोग एनडीए की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे। बता दें कि राउत ने यहां तक कहा कि इस पूरी फसाद का जड़ AIR INDIA है, जिसकी बजह से ये सब हो रहा है।
इससे पहले सरकार के विमान मंत्री गजपति राजू के साथ बदतमीजी के बाद स्थिती को संभालने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं को भी कूदना पड़ा। बता दें कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने उन पर लगाए गए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के लिए विमान मंत्री अशोक गणपति राजू को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि मंत्री ने भी साफ कर दिया कि इस प्रतिबंध में सरकार का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है, बल्कि कानून अपना काम कर रहा है।
मंत्री के इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया, इस बीच शिवसेना के सांसद हल्ला मचाते हुए स्पीकर के पास तक पहुंच गए, लेकिन गायकवाड़ और अशोक गणपति राजू आपस में बहस में उलझे हुए थे, कि शिवसेना सांसद अनंत गीते गुस्से में मंत्री की तरफ बढ़ने लगे, अनंत गीते यह चिल्ला रहे थे कि अब किसी विमान को मुंबई से उड़ान नहीं भरने दी जाएगी।