रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एचबी रोड स्थित जेवर दुकान में लूट के इरादे से आये अपराधियों ने विरोध करने पर जेवर कारोबारी मनोज कुमार जयसवाल के सिर में दो गोलियां दाग दीं। इसके बाद अपराधियों ने मनोज के शरीर के कई हिस्सों में चाकू से प्रहार किया और दौड़ते हुए वहां से फरार हो गये। व्यवसायी की हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास के लोगों ने कारोबारी को निकट के सेंटेविटा हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।
12 किलो चांदी को छोड़ कर भाग गये
एचबी रोड के कुलदेवी मार्केट स्थित मनोज की दुकान दस वर्ष पुरानी है। मनोज मुख्य रूप से पिस्का मोड़ नीलांचल कंपाउंड रांची के रहनेवाले हैं। वह दुकान में काफी कम आते-जाते थे। घटना के वक्त वह दुकान में अकेला ही थे। तभी दो अपराधी वहां पहुंचे और पहले रंगदारी मांगी और फिर लूटपाट का प्रयास करने लगे। इसके बाद अपराधियों ने कांड को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी किशोर कौशल और सिटी डीएसपी शंभू कुमार सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। डीएसपी ने बताया कि अपराधी चाहते तो मनोज को गोली मारने के बाद दुकान में रखे करीब 10 से 20 किलो चांदी लेकर भाग सकते थे, लेकिन उन्होंने लूटपाट नहीं की। पुलिस सीसीटीवी से भी हमलावरों का सुराग पाने की कोशिश कर रही है।
लाइन टैंक तालाब में खून से लथपथ कपड़ा फेंका
मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद दो-तीन लोगों को तेजी से भागते हुए देखा था। जांच करती पुलिस ने लाइन टैंक तालाब के पास फेंके गये कपड़ों को बरामद किया है। कपड़े अपराधियों के हैं, जिन पर मनोज के खून भी लगे हैं। पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से भी सुराग का पता लगाने का प्रयास किया है। पुलिस को शक है कि आपसी दुश्मनी या फिर रंगदारी को की मांग को लेकर मनोज पर हमला किया गया है।
मार्केट के बाहर खड़ी थी पुलिस
भीड़भाड़ भरे एचबी रोड में अपराधियों ने जब मनोज को गोली और चाकू मारी तो पुलिस उक्त मार्केट के बाहर ही गश्ती पर थी। पुलिस पेट्रोलिंग के बाहर मौजूद होने के बाद भी अपराधियों को पुलिस का जरा भी भय नहीं था। अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया और वहां से चलते बने। ऐसा पहली बार नहीं है, जब अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है, बल्कि 24 घंटों के भीतर यह दूसरी घटना है, जब अपराधियों ने दिनदहाड़े डाका डालने का प्रयास किया है। 29 मार्च की सुबह छह बजे कांके रोड के छावछरिया परिवार में डकैतों ने डाका डाला था। अभी पुलिस उस मामले में जांच करने की तैयारी ही कर रही थी कि अपराधियों ने एचबी रोड में दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस की नाकामी साफ झलक रही है। ऐसे में कारोबारियों के अंदर पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला है। जल्द ही पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ेगी तो लोग विरोध करने पर उतारू हो सकते हैं।
Previous Articleपूर्व सीसीएल अधिकारी के ठिकाने पर सीबीआइ रेड
Next Article दो नक्सली गिरफ्तार, भेजे गये जेल
Related Posts
Add A Comment