चरही: प्रतिबंधित संगठन टाइगर ग्रुप के तीन नक्सलियों को चरही पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। नक्सलियों के पास से 1.30 लाख रुपये नगद, एक पिस्टल और धमकी भरा पर्चा बरामद किया गया है। सभी की गिरफ्तारी तापिन साउथ स्थित एक आवास से हुई है।
पुलिस ने बताया कि नक्सली बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में जुटे थे। इसकी भनक लगी और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जेल भेजे गये नक्सलियों में गुमला निवासी सुनिल मिंज, तापिन साउथ निवासी सुरजन मांझी और बड़कागांव निवासी अमिताभ चौधरी उर्फ ओमी शामिल है। सुनिल मिंज के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है, जबकि सुरजन के पास से 1.30 लाख रुपये बरामद किये गये। पुलिस का कहना है कि तीनों नक्सली कई मामलों के नामजद अभियुक्त हैं।
Previous Articleझामुमो का किला ढह रहा है, जितेगा कौन, नहीं पता: बाबूलाल
Next Article कमी पानी की नहीं, प्रबंधन की है
Related Posts
Add A Comment