NEW DELHI:- यूपी की दंबग महिला IAS बी. चंद्रकला से हर कोई वाकिफ है। आपको बता दे कि अब चंद्रकला उत्तर प्रदेश के लिए काम नहीं करेगी। जी हां आप सही सुन रहे है। अब वो पूरे देश के लिए काम करने वाली है। दरअसल, बी चंद्रकला को स्वच्छ भारत अभियान की डायरेक्टर चीना गया है।
बी चंद्रकला जैसे ही अपनी जिम्मेदारी संभालेन के लिए दिल्ली पहुंची उनका बहुत जोर शोर से स्वागत किया गया। इसकी तस्वीर खुद चंद्रकला ने फेसबुक पर अपलोड की। मेरठ में काम करने का जज्बा उनका आखिरी समय तक बरक़रार था जिसका उदहारण आप को हम बताने जा रहे हैं। 26 मार्च को बी. चंद्रकला ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर करके बताया था कि दिल्ली में सफाई कराने के लिए तो अभी थोड़े दिन हैं।
पर जबतक हुआ तब तक मेरठ जरूर साफ़ करना चाहूंगी। जैसा उन्होंने बोला वैसे ही उन्होंने किया भी।
उन्होंने स्वच्छ भारत के अंतर्गत लोगों को ये बताने की कोशिश की मलत्याग के क्या फायदे हैं हमारे रोज के सामाजिक जीवन में। जिसकी जरूरी वजह ये थे कि लोगों को कैसे सूचित किया जाए की वो खुले में सौच पर न जाएं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 20,000 नए शौचालय बनवाने का भी आदेश दिया। इससे एक बात तो साफ़ है कि उनमें काम करने का जज्बा बेहद ही अतुल्नीय है वरना दूसरे अफसर तो अपने कार्यकाल में बस मलाई खाने की सोचते हैं।
पर अब वो मेरठ नहीं बल्कि दिल्ली से देश की जिम्मेदारी निभाएंगी।उन्होंने कल अपनी फेसबुक वाल पर कुछ ऐसा संदेश लिखकर लोगों को THANKS कहा – ‘धन्यवाद् मेरठ, आप सभी जनों का कोटि-कोटि अभिनन्दन और आभार। मेरे कार्यकाल के दौरान जिस तरह से आप सभी ने सहयोग प्रदान किया उसके लिए मैं हृदय की गहराइयों से आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती हूं । अपने आशीर्वाद और दुआओं में याद रखियेगा।
उन्होंने अपने फेयरवेल में हर उस शख्स को धन्यवाद किया। इतना ही नहीं उनका फेयरवेल बेहद ही भव्य तरीके से मनाया गया। उनके फेसबुक वाल पर तो Best Wishes की भरमार सी लग गयी। हमारा भी बस इतना सा ही कहना आप जहां भी जाएं अपने काम करने के जज्बे को न खोने दे बस।बाकी तो पूरे भारत की जनता का प्यार आपके साथ है।