तमाड़: बुंडू डीएसपी ने थाना परिसर में शुक्रवार को पे्रस वार्ता में बताया कि एमसीसीआइ के महाराज प्रमाणिक गिरोह के दो सक्रिय सदस्य राम मोहन मुंडा तथा दाउद तिर्की को बासुकोचा जंगल से गिरफ्तार किया गया।
दोनों नक्सली बुरूसिगु गांव के मुखिया जीवन सिंह मुंडा की हत्या के अभियुक्त हंै। इसके अलावा सोनाहातू और बुंडू में भी डकैती और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। हत्याकांड में प्रयुक्त देसी पिस्तौल को भी पुलिस ने बरामद किया है। ज्ञात हो कि पूर्व मुखिया जीवन सिंह मुंडा द्वारा लेवी वसूली से मना करने, पंचायत मे दोषी ठहराकर मोटी रकम लेने को लेकर हुए विवाद में 11 दिसंबर को मुखिया की हत्या कर ये आरोपी फरार हो गये थे।
कौन-कौन थे टीम में
30 मार्च 2017 एसएसपी रांची और एसएसपी ग्रामीण को सूचना मिली कि कुछ माओवादी बासूकोचा जंगल में छिपे हैं और इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभियान आरसी मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमे बुंडू डीएसपी कुमार वेंक्टेस रमण, तमाड़ थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार रमण, सअनि मनोहर बारला, सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहायक कमांडेट, एसएसबी डुगरडीह के अलावे आरक्षी कृष्टो मोहन मुंडा के नेतृत्व मे छापामारी की गयी। जंगल से दोनों को पकड़ा गया। दोनों ने गुनाह कबुल किया, राममोहन मुंडा लोंबदा गांव और दाउद तिर्की बासूकोचा गांव का रहनेवाला है ।