साहेबगंज: प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर साहेबगंज शहर पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो गया है। शहर का हर गली-मुहल्ला बैनर-पोस्टरों से सजा है। सड़कों के किनारे भाजपा ने भी अपने झंडे लगाये हैं। पूरे शहर की साफ-सफाई की गयी है।
पूरा शहर बैनर और फ्लैक्स से पटा हुआ है। शहर को बिजली के बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूरे साहेबगंज का दृश्य काफी मनोरम एवं मन को मोहने वाला है। शहर के अंदर आने वाली गाड़ियों तथा शहर से बाहर जाने वाली गाड़ियों के अलावा शहर के अंदर नियमित रूप से चलने वाली गाड़ियों को यातायात संबंधित नियमों का पालन करने के लिए उचित निर्देश दिये गये हैं और तीन चार दिन पहले से ही सारे नियमों को पालन कराया जा रहा है, जिससे 6 अप्रैल को यातायात से संबंधित कोई समस्या ना आये।
प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का भी काफी ख्याल रखा जा रहा है। पूरे शहर में नगर परिषद् साहेबगंज द्वारा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की गयी है। जगह-जगह सफाई कर्मियों को मुस्तैद किया गया है एवं उनके द्वारा साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि का छिड़काव समय समय पर किया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रसाशन के अलावा शहरवासियों की भागीदारी भी काफी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है। शहरवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री जी अगर हमारे शहर में आते हैं, तो एक अच्छा संदेश लेकर जायें। साहेबगंज शहर के जिस मैदान में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होना है। उस स्थान को भी काफी सुसज्जित एवं सुरक्षित बनाया गया है। जहां प्रधानमंत्री का भाषण होगा वहां लगभग दो से ढाई लाख लोगों के बैठने की एवं भाषण सुनने की समुचित व्यवस्था की गयी है।
जिला प्रशासन साहेबगंज में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रहा है, ताकि साहेबगंज के साथ-साथ पूरे संथाल परगना का नाम रौशन हो।
निशिकांत, अनंत, ताला मरांडी संभाल रहे व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहेबगंज आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री साहेबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पर फोरलेन पुल के शिलान्यास के साथ-साथ बंदरगाह का भी शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 50 लाख की लागत से बनने वाले डेयरी प्लांट का शिलान्यास भी वह करेंगे। वहीं साहेबगंज जिला न्यायालय परिसर में 90 किलो वाट एवं सदर अस्पताल में 70 किलोवाट सौर ऊर्जा यूनिट का उद्घाटन भी उनके हाथों होना है। सखी मंडल की महिलाओं के बीच एक लाख स्मार्ट फोन का देने के साथी पहाड़िया विशेष बटालियन में 956 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र भी वह देंगे। इसे लेकर पहाड़िया समुदाय के लोगों के बीच उत्साह है। इसके साथ ही साहेबगंज गोविंदपुर सड़क का लोकार्पण कर वह इसका शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिख रही है। साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी विशेष सुरक्षा समूह कार्यक्रम स्थल को सील कर चुकी है। उसने पूरी सुरक्षा व्यवस्था को अपने नियंत्रण में ले लिया है। कार्यक्रम को सफल संचालन को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा बोरिया विधायक ताला मरांडी जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता के अलावा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे प्रचार-प्रसार अभियान चला रहे हैं।
दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे पीएम
प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे यहां पहुंचेंगे। सभा के लिए पुलिस लाइन में मंच बनाया है। साथ ही आमलोगों के लिए पांच बड़े वाटर प्रूफ पंडाल बनाये गये हैं। गर्मी को देखते हुए पंडाल के अंदर डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही कई जगहों पर एलइडी टीवी पर लगाया है। वहीं, जिला प्रशासन ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है।
दो घंटे झारखंड में रहेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार में झारखंड में दो घंटे रहेंगे। वे साहिबगंज में गंगा नदी पर बनने वाले पुल का आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री विमान से बिहार के पूर्णिया आयेंगे। पूर्णिया से हेलिकाप्टर से वह साहिबगंज पहुंचेगे। झारखंड सरकार कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में लगी है। प्रधानमंत्री करीब 45 मिनट लोगों को संबोधित भी करेंगे।
एसपीजी के घेरे में सभा स्थल
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे साहेबगंज में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है। यहां आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सकता। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है। उधर दिल्ली से आयी एसपीजी टीम ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपनी सुरक्षा के घेरे में ले लिया है। इसे लेकर राज्य के कई आईपीएस अधिकारी जिले में कैंप कर रहे हैं। वहीं, पीएम के स्वागत के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
जी-जान से जुटा है प्रशासन हुआ फाइनल रिहर्सल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए शहर की विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है। जिला प्रशासन के साथ-साथ पूरा पुलिस महकमा कार्यक्रम को लेकर चौकस है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती, सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गयी है। एसपीजी की देखरेख में मंच का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बुधवार को आयुक्त संथाल परगना दिनेश चंद्र मिश्र, आइजी अरुण कुमार सिंह, डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने एसपीपी मुरुगण सहित पुलिस के सभी आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद पीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर फाइनल रिहर्सल किया गया। हैलीपैड से लेकर सभा स्थल तक पुलिस बल ने कार्यक्रम स्थल का पूर्वाभ्यास किया गया। मौके पर डीसी एवं एसपी समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।