रांची: सीसीएल के रिटायर जीएम राजीव गुप्ता के रांची स्थित ठिकाने पर सीबीआइ ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। विगत 29 मार्च को सीबीआइ ने मिली शिकायत के आलोक में राजीव गुप्ता समेत तीन कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके 48 घंटे के भीतर सीबीआइ की ओर से रेड मारा गया।
राजीव गुप्ता का घर कांके रोड स्थित चांदनी चौक के समीप रश्मिरथि अपार्टमेंट में है। यहां आठवें तल्ले पर उनका फ्लैट है। सुबह आठ बजे के करीब रांची एसीबी की टीम उनके फ्लैट पहुंची। शाम तक उनके फ्लैट की तलाशी चली। इस क्रम में कई दस्तावेज सीबीआइ ने अपने कब्जे में कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 24 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी। रांची के अलावा कोलकाता में तीन कंपनियों के मुख्यालयों में भी एक साथ सीबीआइ ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। मेसर्स आधुनिक एलॉय एंड पॉवर लिमिटेड के नेताजी सुभाष रोड स्थित मुख्यालय, मेसर्स रूंगटा माइंस के शेक्सपियर सरणी रोड स्थित मुख्यालय और जयबाला जी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बेंटिक स्ट्रील स्थित मुख्यालय में करीब सात से आठ घंटे तक सीबीआइ, रांची की एक टीम ने तलाशी ली। वहां से भी कई दस्तावेज जब्त किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।
क्या है मामला
सीसीएल के तत्कालीन महाप्रबंधक (सेल्स एंड मार्केटिंग) मुख्यालय राजीव गुप्ता ने तीन कंपनियों के अफसरों के साथ सांठगांठ कर सीसीएल को करीब 24 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान कराया। इसके लिए उन्होंने कंपनियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। कंपनियों को अनुचित लाभ दिलाने के एवज में पद का दुरुपयोग करते हुए राजीव गुप्ता ने करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की।