नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को धूल चटाने के दौरान घायल हुए CRPF कमाडेंट चेतन चीता दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार चीता की हालत फिलहाल स्थिर और उनकी सेहत में सुधार देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि एम्स में भर्ती चीता को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है, जिसके हवाले से बताया जा रहा है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर और सेहत में सुधार देखा जा रहा है।
खबर है कि चीता को बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सरकता है। गौर हो कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान चीता गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।