नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचीं। एयरपोर्ट पर खुद पीएम मोदी ने उनकी अगवानी की। इस दौरान यहां एक खास नजारा देखने को मिला जो अक्सर पीएम मोदी की मौजूदगी में देखने को मिलता है।हसीना की आगवानी के लिए मोदी खुद ही एयरपोर्ट पर पहुंचे।
हसीना के साथ अधिकारियों का दल भी दिल्ली पहुंचा है। पूरी टीम नीचे उतरी और मोदी ने हसीना का स्वागत किया। इसके बाद अधिकारियों ने मोदी के साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हसीना के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारी कैसे पीएम मोदी संग सेल्फी ले रहे हैं । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की चार दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उनका स्वागत पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ।
हसीना की यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु सहयोग एवं रक्षा समेत कम से कम 25 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है । करीब सात वर्ष के बाद हसीना भारत गई हैं । यात्रा के दौरान हसीना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को विभिन्न विषयों पर बातचीत करेंगी और इस दौरान भारत बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिये 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा कर सकता है ।