नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी दोनों की चमक फीकी पड़ गई। RBI की नरम नीतियों और डॉलर में आई मजबूती के चलते सोना प्रति ग्राम 870 से 940 रुपये तक टूट गया। 24 कैरेट सोना देशभर में 1,29,650-1,29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेंज में बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट ज्वेलरी गोल्ड 1,18,840-1,18,990 रुपये के बीच उपलब्ध है। चांदी भी 100 रुपये प्रति किलो लुढ़क कर 1,90,900 पर आ गई, जिससे सिल्वर आभूषण और सिक्का मांग वाले कारोबारियों ने लिवाली शुरू कर दी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 24K गोल्ड 1,29,800 और 22K 1,18,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सप्लाई हो रहा है। मुंबई में थोड़ा सस्ता रेट चल रहा है—24K 1,29,650 और 22K 1,18,840 रुपये। अहमदाबाद, भोपाल व पटना में 24 कैरेट 1,29,700, जबकि लखनऊ व जयपुर में 1,29,800 रुपये तक पहुंच गया। कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में भी एक समान भाव 1,29,650 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जिससे रिटेल ग्राहक दाम में और गिरावट की उम्मीद में खरीदारी टाल रहे हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि अगर अमेरिकी फेड रेट में कटौती का संकेत मजबूत होता है तो सोना 1,28,000 के स्तर तक आ सकता है, लेकिन त्योहारी सीज़न और आयात शुल्क में किसी भी बदलाव से रुख तेजी की ओर भी मुड़ सकता है। ज्वेलर्स का मानना है कि आज की गिरावट के बाद शादी-विवाह सीज़न के लिए ऑर्डर बुक तेजी से भर रहे हैं, खासकर दक्षिण भारत में 22K गोल्ड की डिमांड 15% तक बढ़ी है। चांदी औद्योगिक मांग के चलते 1,90,000 से नीचे सपोर्ट पा सकती है, जिससे सिक्का व भंडारण वाले निवेशक फिर से एक्टिव हो गए हैं।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version