इंदौर: आइपीएल-10 के 22वें मैच में मुंबई इंडियन्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 198/4 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई की टीम ने 15.3 ओवरों में 199/2 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ऐसे गिरे मुंबई के विकेट
मुंबई का पहला विकेट 5.5 ओवर में गिरा, जब मार्कस स्टॉनिस की बॉल पर पार्थिव पटेल (37) ग्लेन मैक्सवेल को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 81 रन था। दूसरा विकेट 13.1 ओवर में 166 रन के स्कोर पर जोस बटलर (77) के रूप में गिरा। जब मोहित शर्मा की बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें कैच कर लिया।
बटलर ने लगायी फिफ्टी
जोस बटलर ने मुंबई के लिए शानदार फिफ्टी लगाई। वे 37 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इनिंग में बटलर ने 7 चौके और 5 सिक्स लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 24 बॉल पर पूरे किए थे। बटलर ने पहले विकेट के लिए पार्थिव पटेल के साथ 35 बॉल पर 81 रन और दूसरे विकेट के लिए नीतिश राणा के साथ 44 बॉल पर 85 रन की पार्टनरशिप की।
ऐसे गिरे थे पंजाब के विकेट
पंजाब की टीम को पहला झटका 5.5 ओवर में मैक्लिंघन ने दिया। जब उनकी बॉल पर शॉन मार्श (26) पोलार्ड के हाथों कैच हो गये। इस वक्त टीम का स्कोर 46 रन था। दूसरा विकेट 10.6 ओवर में क्रुणाल पंड्या ने दिया। उनकी बॉल पर रिद्धमान साहा (11) बोल्ड हो गये। इस वक्त टीम का स्कोर 80/2 रन हो गया। इसके बाद तीसरा विकेट 16.3 ओवर में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा। जब वे जसप्रीत बुमराह की बॉल पर बोल्ड हो गए। 18 बॉल की अपनी छोटी सी इनिंग में मैक्सवेल ने 4 चौके और 3 सिक्स समेत 40 रन बनाए। जब वे आउट हुए तब टीम का स्कोर 163/3 रन था। कुछ देर बाद चौथा विकेट भी गिर गया, जब 17.2 ओवर में मैक्लिंघन की बॉल पर मार्कस स्टॉनिस (1) को पोलार्ड ने कैच कर लिया।
अमला ने लगायी सेंचुरी
हाशिम अमला ने इस मैच में अपने आइपीएल करियर की पहली सेन्चुरी लगाई। वे 60 बॉल पर 104 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
Previous Articleटाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की सामने आई रिलीज डेट !
Next Article कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार जेल पहुंचे संजीव सिंह
Related Posts
Add A Comment