नई दिल्ली: एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की रिलीज डेट आ गई है। विकी राजानी के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म की कहानी मुंबई के तीन बत्ती में रहने वाले एक लड़के के बारे में है जिसे डांसिंग का शौक है। वे लड़का को अपना आदर्श मानता है और उनके जैसे बनने की कोशिश करता है।
इस फिल्म में टाइगर अपने आदर्श माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट देते हुए नजर आएंगे। सब्बीर इससे पहले फिल्म 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’ का निर्देशन कर चुके है।
टाइगर श्रॉफ ने फिल्म की रिलीज डेट की वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया।
आगामी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में टाइगर श्रॉफ के साथ निधि अग्रवाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 21 जुलाई को न सिर्फ टाइगर श्रॉफ की फिल्म रिलीज होगी बल्कि आयुष्मान और कृति की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह दोनों फिल्में एक साथ 21जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी।
टाइगर और कृति ने 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ में एक साथ काम किया था।
‘मुन्ना माइकल’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बिलकुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 21 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।