मेदनीनगर: हरिहरगंज शहर से सटे अररुआ खुर्द पहाड़ीतर अजय यादव के मकान में सरकारी शराब दुकान खोलने की तैयारी पर ग्रामीणों में आक्रोश है। इसे लेकर ग्रामीणों ने विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को आवेदन देकर शराब दुकान पर रोक लगाने की मांग की है। मकान मालिक अजय यादव का कहना है कि शराब दुकानदार बिनय गुप्ता रहने के नाम पर मेरा मकान भाड़े पर लिया किन्तु बाद में धोखे से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर अब शराब दुकान खोलने के लिए अड़े हैं। जिसपर मेरे अलावे ग्रामीणों ने आपत्ति जताया है। बसपा के हुसैनाबाद विस प्रभारी प्रमोद रवि,अररुआ खुर्द मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द पासवान,पंसस रामजी पासवान ने कहा कि स्थल के समीप दो सरकारी स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र, पहाड़ी मन्दिर आदि अवस्थित है जहां शराब दुकान खोलना अनुचित है। शराब दुकान का विरोध करनेवालों में इंद्रदेव पासवान, लालमोहन प्रजापति, बिरेन्द्र चौधरी, संजय चौधरी, पारसनाथ सिंह, जनेश्वर पासवान, महेंद्र यादव सहित ग्रामीणों का नाम शामिल है। मालूम हो कि इसके पहले भी पीपरघाट के ग्रामीणों द्वारा शराब दुकान के विरुद्ध विधायक को आवेदन सौपा जा चुका है। जानकारी के अनुसार विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भी अब शराब और नशाखोरी पर अंकुश लगाना जनहित में जरूरी बताया।
Previous Articleचैती छठ पूजा का पहला अर्ध्य आज
Next Article सचिन तेंदुलकर ने गाया गाना, रिलीज होते ही वायरल
Related Posts
Add A Comment