रांची: सीआरपीएफ के नगड़ी स्थित सेंबो सेंटर का गुरुवार को 23वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर हथियारों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाठकर ने किया। इस प्रदर्शनी में सीआरपीएफ के जवानों ने देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के हथियारों और उपकरणों जैसे 81 एमएम मोर्टार, 51 एमएम मोर्टार, आॅटोमेटिक ग्रेनेड लांचर, कार्ल गुस्ताव रॉकेट लांचर, एमएमजी, एलएमजी, एक्स 95, नेत्रा, बाम्बसूट, हैंड हेल्थ थरमर इमेजर, जीपीएस और मोनोकुलर को प्रदर्शित किया। इस प्रदर्शनी को शिशु विद्या मंदिर, डीएवी, सेंट थॉमस, केंद्रीय विद्यालय एवं विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्रों सहित अन्य लोगों ने देखा और रोमांचित हुए।
मौके पर आइजी ने कहा कि यह प्रदर्शनी शुक्रवार को भी लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं आम लोगों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से जोड़ना और उनमें देश प्रेम की भावना जगाना है। लाठकर ने कहा कि सीआरपीएफ न केवल देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग एवं सचेत है, बल्कि सामाजिक सरोकार एवं मानवता के प्रति भी उतना ही प्रतिबद्ध है। इस मौके पर शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कला और संस्कृति विभाग के कलाकारों और ग्रुप केंद्र के जवानों के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मृणालिनी अखौरी का गजल गायन, पाइका नृत्य और बच्चों के लयबद्ध योगा आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर सीआरपीएफ डीआइजी आइ लोकेंद्र सिंह, राजीव राय, डॉ ए सरकार, कमांडेंट केके पांडेय, एनके पांडेय, पीके संदवार, राजीव कुमार, एडी शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।