रांची: स्टील अथॉरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष पीके सिंह ने आज कंपनी की विपणन टीम द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए तैयार की गयी रणनीतिक विक्रय पहल की समीक्षा की। यह समीक्षा उन्होंने सेल के कोलकाता स्थित विपणन मुख्यालय में एक बैठक के दौरान की। इस बैठक में सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) सोमा मण्डल, निदेशक (तकनीकी) रमन और सेल के सभी एकीकृत इस्पात संयंत्रों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों ने भी भाग लिया। सेल अध्यक्ष श्री सिंह ने विपणन टीम और संयंत्रों को वित्तीय वर्ष 2016-17 में विक्रेय इस्पात उत्पादन में 12 प्रतिशत की वृद्धि और 130 लाख टन से अधिक के विक्रय के साथ सेल के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन और विक्रय हासिल करने के लिए बधाई दी। सेल अध्यक्ष ने हर उत्पाद वर्ग के लिए विपणन योजनाओं का विस्तारपूर्वक परीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में सेल इस्पात की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिशा- निर्देश प्रदान किए। इससे पहले सुश्री मंडल ने चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बारे में बताया और सुनिश्चित किया कि विपणन टीम ग्राहकों की सम्पूर्ण संतुष्टि के जरिये कंपनी की लाभप्रदता में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। श्री रमन ने अपनी ओर से सुनिश्चित किया कि संयंत्र विपणन टीम की योजना के अनुरूप उत्पादन करने के लिए अपना सर्वोत्तम कदम उठायेंगे।
सेल अध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए विक्रय को बढ़ाने की शुरुआत की
Previous Article57 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
Next Article सीआरपीएफ सेंबो सेंटर का 23वां स्थापना दिवस मना
Related Posts
Add A Comment