पानीपत: सनोली रोड स्थित अपैक्स अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई , जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और रास्ता जाम करने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मरीज की हालत गंभीर होने के बाद भी उसे रैफर नहीं किया गया। मरीज को ले जाते समय एम्बुलेंस की चाबी निकाली और पैसे जमा करवाने के बाद ही जाने को कहा।

पानीपत की अशोक बिहार कालोनी की रहने वाली 40 वर्षीय मेमो देवी को बीती 8 अप्रैल को पत्थरी के उपचार के लिए सनोली रोड सिथित अपैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया था । जिसके चलते आज उसकी मौत हो गई । मेमो की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। साथ ही रोड को जाम करने की भी कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाया, मामले को शांत करने के लिए पानीपत नगर निगम के मेयर सुरेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे।

वहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके मरीज को बार बार बोलने पर रैफर कर दिया गया, लेकिन जब वे वहाँ से जाने लगे तो अस्पताल के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस की चाबी निकाल ली और पहले पैसे जमा करवाने को कहा, जब तक पैसे जमा नहीं होंगे मरीज को नहीं ले जाया जाएगा। परिजनों का आरोप है कि जब अस्पताल द्वारा मरीज मेमो देवी को रैफर किया उसकी मौत हो चुकी थी।

जब इस बारे में डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर ने सभी आरोप गलत बत्ताए और कहा कि उन्होंने मरीज को रैफर कर दिया था, रास्ते में उसकी मौत हुई है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि इलाज के दौरान एक महिला की मौत की सूचना मिली थी जिसके बाद वह माैके पर पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम के बाद जो भी उचित कार्यवाही होगी अमल में लायी जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version