नई दिल्ली: अभी हाल में ही 81 वर्षीय तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा ने अरूणाचल का दौरा किया था। दलाईलामा के इस दौरे से नाराज होकर चीन भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि लामा के इस दौरे से दोनों देशों के रिश्तों पर गहरा असर पड़ेगा। चीन धमकी भरे अंदाज में कहा भारत उसके हितों को खोखला करने की कोशिश ना करे।
गौरतलब है कि दलाईलामा के अरूणाचल दौरे से पहले ही चीन ने भारत को चेतावनी दी कि इस दौरे के लिए लामा को मंजूरी ना दिया जाए लेकिन भारत ने चीन की इस चेतावनी को दरकिनार करते हुए दलाईलामा को इस दौरे के लिए स्वीकृति दे दी थी।
आपको जानकारी के लिए बतादें कि इसी सिलसिले में सोमवार को चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि पिछले दिनों से चीन और भारत के रिश्तों कमजोर हुए हैं। उन्होंने कहा कि दलाई लामा दौर का असर भारत-चीन सीमा विवाद पर पड़ रहा है। प्रवक्ता लू कांग ने कहा दलाई लामा के जरिए भारत चीन के हितों को खोखला करने की कोशिश कर रहा है।
आपकों बतातें चले कि 1959 से लेकर आज तक तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा भारत में ही हैं। पिछले दिनों दलाई लामा ने अरूणाचल की सात दिवसीय यात्रा की थी। उस दौरान भी चीन ने बीजिंग में नियुक्त भारतीय राजदूत को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई थी। बावजूद इसके भारत ने चीन देश से सटे इलाके तंवाग में दलाईलामा को जाने की अनुमति दे दी जिससे चीन की नाराजगी और बढ़ गई है।