इराक में हुए एक आत्मघाती हमले में 31 लोगों की मौत हो गई। एक प्रांतीय अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर बगदाद के तिकरित में आत्मघाती हमला हुआ है।
सलाउददीन प्रांतीय परिषद के सदस्य अहमद अल-करीम ने बताया कि पांच आत्मघाती हमलावरों ने कल रात एक पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाया। उन्होंने उसी रात अल जिहूर में एक पुलिस अधिकारी के घर में तोड़-फोड़ भी की। अल-करीम ने बताया कि तीन बम हमलावरों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया जबकि दो लोगों ने खुद को उड़ा लिया।
अधिकारी ने बताया कि कल रात हुए इस हमले में कम-से-कम 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और 31 लोग घायल हो गये।
किसी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने मोसुल लड़ाई से इन्कार करने के लिए इसी तरह के कई हमलों को अंजाम दिया है।