नई दिल्ली/चडीगढ़: म्यूनिसिपल कारपोरेशन ने ग्रुप-डी के तहत सफाई कर्मचारियों के लिए खाली पड़े पदों के लिए आवेन मांगे हैं। जिसके लिए 11 अप्रैल 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से माध्यमिक परीक्षा पास होना अनिवार्य है। योग्य उम्मीदवार इस पते पर (मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ, 30 बायस बिल्डिंग, म्यूनिसिपल कारपोरेशन, सेक्टर 17, चंडीगढ़) संबंधित दस्तावेज भेज सकते है,
अन्य विवरण
सफाई कार्मिक- 532
समयसीमा- 11 अप्रैल 2017
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनूचित जाति के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे।