रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में घरेलू झगड़ा होने पर एक पिता ने अपने बेटे से परेशान होकर उसे घंटों पेड़ से बांधकर भूखा-प्यासा रखा। मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के तिवराइन का पुरवा गांव का है। गृह कलह के चलते एक पिता ने अपने पुत्र को पेड़ से बांधकर सजा दी।

इस वाकये का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। पेड़ से बांधे जाने का तुगलकी फरमान किसी और ने नहीं, इस लड़के के परिजनों ने ही सुनाया है। आप भी देखिए किस तरह दी जा रही है इस युवक को सजा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के कार्रवाई न करने पर हमलोग खुद इसे पेड़ से बांध कर सजा दे रहे हैं।

इस पूरे मामले के बारे में जब पुलिस के आलाधिकारियों से बात की गई तो किसी ने भी कुछ बोलने से मना कर दिया और पूरे प्रकरण की जांच के बाद ही कुछ भी बोलने की बात कही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version