रांची: वर्चस्व की लड़ाई में धुर्वा थाना क्षेत्र के छात्र नेता पर जानलेवा हमला किया गया है। घटना शनिवार दोपहर की है। जब छात्र नेता धर्मवीर और उनके कुछ दोस्तों को धुर्वा टंकी साइड में तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया है। धर्मवीर ने हमले का आरोप धुर्वा निवासी अमित सिंह और उसके कुछ लोगों पर लगाया है। धर्मवीर का कहना है कि महावीर झंडे को लेकर उसका अमित के साथ कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। इस बात को लेकर अमित सिंह ने वार्ता करने के बहाने धर्मवीर को पानी टंकी साइड बुलाया और जान मारने की नियत से हमला कर दिया। धर्मवीर पर हमले के बाद भारी संख्या में छात्र शनिवार देर रात धुर्वा थाना पहुंचे और विरोध प्रर्दशन करना शुरू कर दिया। अभी थाना प्रभारी धर्मवीर से वार्ता करने में लगे थे कि तभी आरोपी पक्ष अमित भी अपने सर्मथकों के साथ धुर्वा थाना का घेराव करने पहुंच गया। देखते ही देखते में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और थाने के बाहर मारपीट शुरू कर दी। हंगामा को बढ़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी चलाना शुरू कर दिया। भागने के क्रम में पुलिस ने आरोपी अमित सिंह और उसके साथी चिंटू को गिरफ्तार लिया है। पुलिस घटना में इस्तेमाल किये जाने वाले तलवार को तलाश रही है। थानेदार ने बताया कि दोनों पक्षो में रामनवी के झंडे को लेकर भी लगातार विवाद था।
दोनो पक्ष के लोग पूर्व से झगड़ रहे है। मामले की जांच के बाद रविवार को अमित को जेल भेजा जायेगा।
Previous Articleमतदानकर्मियों के लिए हेलिकॉप्टर मंगाये गये
Next Article कोयला तस्करी और अवैध कारोबार बंद करें : रघुवर
Related Posts
Add A Comment