“क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर भी सेना के जवानों की पिटाई के बाद काफी नाराज हैं। उन्‍होंने ट्वीटर पर कश्‍मीर की आजादी की मांग करने वालों पर अपनी भड़ास निकाली है। गंभीर ने कहा है कि कश्‍मीरी सेना के जवानों पर मारे गए हर थप्‍पड़ के बदले 100 जिहादियों की जान ले लेनी चाहिए।”

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने कश्मीर घाटी में चुनाव के दौरान श्रीनगर में पत्थरबाजों के हमलों का शिकार हुए सीआरपीएफ जवानों के समर्थन में ट्वीट किया है।

गंभीर ने लिखा, मेरी सेना के जवान को लगे हर तमाचे के लिये कम से कम 100 जिहादियों की जानें जानी चाहिये। जिसे आजादी चाहिये, अभी चला जाये। कश्मीर हमारा है। उन्होंने आगे लिखा , भारतीय का विरोध करने वाले भूल गए हैं कि हमारे ध्वज में केसरिया रंग हमारे गुस्से की आग है, सफेद रंग जिहादियों का कफन है जबकि हरा आतंक के लिये नफरत है।

सहवाग ने कहा, यह अस्वीकार्य है। हमारे सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिये। इस पर रोक लगनी चाहिये। बदतमीजी की हद है। सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में युवाओं को श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक जवान को मारते दिखाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version