रांची: लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में साइमन मरांडी को मिली जीत के बाद झामुमो में जबरदस्त उत्साह है। लिट्टीपाड़ा से रांची तक झामुमो कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। मिठाइयां खिलाकर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। हेमंत सोरेन भी कार्यकर्ताओं की खुशी में शामिल हुए। सीएम हाउस के बगल में स्थित नेता प्रतिपक्ष के आवास के बाहर झामुमो समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर डांस किया और जमकर आतिशबाजी की। राजधानी में कई जगहों पर झामुमो ने जीत का जश्न मनाया। मोरचा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग विजय जुलूस निकाला।