एक नाबालिग के अगवा करने के बाद उसका गुप्तांग काट दिया गया, और आंखें निकाल ली गईं…लाहौररू दिल दहला देने वाली एक ख़बर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से मिली है,

जहां नाजायज़ रिश्ते रखने के शक में एक लड़की के परिजनों ने 15-वर्षीय एक किशोर का गुप्तांग काट दिया और उसकी आंखें निकाल लीं. नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले इस किशोर की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है, लेकिन चिकित्सक उसकी जान बचाने में सफल रहे.

मामला लाहौर का है। पुलिस के अनुसार लड़के के परिजनों ने लाहौर शहर के रायविंड क्षेत्र में लड़की के परिजनों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़ित लड़के के परिजनों की ओर दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार लड़की के पिता और उनके सहयोगियों ने लड़की से ताल्लुकात के शक में उनके बेटे का फरवरी के आखिर सप्ताह में अपहरण कर लिया था.

खबरों के अनुसार ये आरोपी इस लड़के को स्कूल से अगवा करने के बाद रावी नदी के पास एक निर्जन स्थान पर ले गए, जहां उन्होंने उसका गुप्तांग काट दिया और उसकी आंखें निकाल लीं. यह बर्बर वारदात करने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. बाद में वहां से गुज़र रहे लोगों ने उस लड़के को देखा और उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी जान बचा ली.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version