रांची: बिरसा चौक पर एक रुई दुकानदार की रांची नगर निगम के इंफॉर्मेंट आॅफिसरों ने जमकर पिटाई कर दी। इनके साथ रांची पुलिस के कुछ जवान भी थे। रुई दुकानदार के अलावा वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों को भी इनलोगों ने बुरी तरह पीट दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। नगर निगम के ये लोग इन दिनों कोर्ट के आॅर्डर रांची में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहे हैं। दुकानदार का उनकी दुकान सड़क से काफी दूर है। दुकान हटाने को लेकर नगर निगम के कर्मचारी आये थे और किसी की कोई बात सुने बिना वहां मौजूद लोगों की पिटाई शुरू कर दी। दुकानदार ने कहा कि इन लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर सबको पीटा। दुकानदार का आरोप है कि निगम की वर्दी पहने लोगों ने दुकान के सामान लूट लिये और उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली। इस घटना के बाद दुकानदार और उनके परिजन भयभीत हैं।
Previous Articleदेखिये एसडीओ साहब सुबह में ऐसा करियेगा, तो सड़क जाम कर देंगे
Next Article भ्रष्टाचारियों और दलालों से मुक्त करेंगे संथाल को